सलमान खान के एक ट्वीट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस ट्वीट में बॉलीवुड के भाईजान ने अपने अंदाज में शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है. सलमान ने सोशल मीडिया हैंडल पर किंग खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आज अपने भाई का बर्थडे है. हैपी बर्थडे मेरे भाई शाहरुख.'
हाल ही में सलमान और शाहरुख की दोस्ती की एक झलक देखने को मिली थी जब शाहरुख के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को NCB ने अरेस्ट किया था और इसके बाद सलमान उनसे मिलने मन्नत पहुंचे थे.
दूसरी तरफ आलिया (Alia Bhatt) ने भी शाहरुख के लिए खूब बातें लिखी हैं. आलिया ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे फेवरेट शख्स, केवल सिनेमा के किंग नहीं, अच्छाइयां और हर चीज के किंग हैं. हैपी हैपी बर्थडे एसआर, आप प्यार का दूसरा नाम हैं. प्यार इस दुनिया की सबसे बड़ी चीज है और मैं बस प्रार्थना करती हूं कि आपकी ज़िंदगी हर दिन खुशियों से भरी हो, क्योंकि आपने हमेशा बदले में यही दिया है.'
ये भी देखें: Suhana Khan ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर पापा शाहरुख खान को किया बर्थडे विश