सलमान (Salman Khan)जल्द ही एक बायोपिक में नजर आने वाले हैं. जिसमें सलमान खान ब्लैक टाइगर के नाम से फेमस भारतीय जासूस एजेंट रवींद्र कौशिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे. एजेंट रवींद्र कौशिक को पाकिस्तान सेना के रैंक में घुसने के लिए भारत का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है. खबरे हैं कि फिल्म 70 और 80 के दशक के युग में सेट की जाएगी और यह फिल्म एक ड्रामा थ्रिलर होगी.
ये भी देखें: Vikram Vedha : ऋतिक रोशन ने पूरी की अबु धाबी में शूटिंग, देखिए कब रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान तीस साल में पहली बार बायोपिक में करने जा रहे हैं. इस बायोपिक फिल्म को उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री और उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री को-प्रड्यूस करेंगे.