आइए आज आपको बताते हैं करोड़ों दिलों की धड़कन कटरीना कैफ की लव लाइफ के बार में, उनके अफेयर्स के बारे में.
सलमान खान :
'बूम' फिल्म के बुरी तरह पिटने के बाद कटरीना के धुंधले पड़ते बॉलीवुड करियर पर सलमान रोशनी बनकर फूटे. सलमान की ही वजह से कटरीना के फिल्मी सफर को उड़ान मिली. सलमान के साथ उनकी दोस्ती की वजह हैं सलमान की बहन अलवीरा. दरअसल अलवीरा और कटरीना दोस्त हैं और अलवीरा ने कैट को सलमान के बर्थडे पर बुलाया था जहां दोनों पहली बार मिले. कटरीना ने कई मर्तबा उस फनी मुलाकात का जिक्र किया है, जब पहली बार वो सलमान को देखकर हंस पड़ी थीं. दरअसल सलमान तब शर्टलेस थे.
खैर, यूं तो बूम कटरीना की पहली फिल्म थी, लेकिन उनका बॉलीवुड में असल लॉन्च हुआ था सलमान के साथ उनकी फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से. इस जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. फिर तो दोनों ने 'पार्टनर', 'युवराज' और 'एक था टाइगर' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
वक्त के साथ ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जब सलमान जेल गए थे तो कटरीना ने उनके लिए सिद्धिविनायक मंदिर में प्रार्थना भी की थी. करीबन पांच साल तक दोनों में सबकुछ अच्छा रहा लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना सलमान के अग्रेसिव और पज़ेसिव बिहेवियर से तंग आ गईं. कहते हैं एक बार सलमान ने शराब के नशे में उनके अपार्टमेंट के बाहर हंगामा भी खड़ा कर दिया था. तो वहीं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट पर जो कुछ हुआ उसे लेकर भी कटरीना सलमान से नाराज हो गईं.
भले दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं लेकिन उनकी दोस्ती आज भी कायम है. सलमान ने कटरीना को सपोर्ट करना नहीं छोड़ा और इस जोड़ी ने अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा. 'टाइगर ज़िंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया. कटरीना सलमान के शो 'बिग बॉस' की शान बढ़ाने हर साल तशरीफ़ लाती हैं, यही नहीं सलमान के दबंग tour का भी वो हिस्सा रही हैं. अब ये शानदार जोड़ी जल्द एक बार फिर 'टाइगर 3' में साथ दिखेगी.
अक्षय कुमार :
सलमान से परेशान कटरीना के हाल-ए-दिल पर मरहम का काम किया खिलाड़ी कुमार ने. अक्षय और कटरीना में फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' से नजदीकियां शुरू हुईं. ये दोनों की एक साथ पहली फिल्म थी. फिल्म सक्सेसफुल रही और फिर तो 'नमस्ते लंदन' और 'सिंह इज़ किंग' जैसी कई फिल्मों में दोनों एक साथ नजर आए.
साथ फिल्में बढ़ीं तो वक्त भी ज्यादा बीता और जैसा अक्सर होता है दोनों को स्टार्स में नजदीकियों की खबरें आने लगीं. यानी एक बार फिर से हवा में वायलिन बजने शुरू हो गए. लेकिन दोनों की ये नजदीकियां सलमान को बेहद नागवार गुज़र रही थीं, इस क़दर कि सल्लू ने कटरीना को साफ़ कह दिया कि उनके अलावा किसी और स्टार के साथ काम नहीं करना है.
जाहिर है इन खबरों और गॉसिप का असर अक्षय की भी फैमिली लाइफ पर होने लगा. आखिर कैसे ना हो, भला ये ट्विंकल कैसे बर्दाश्त करतीं कि उनका खिलाड़ी कहीं और लुका छिपी खेल रहा हो. तो जनाब, एक बार फिर कटरीना का प्यार परवान चढ़ने से पहले ही 'द एंड' हो गया.
लेकिन अक्षय और कैट आज भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, दोनों हाल ही में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में साथ नजर आए. फिल्म में दोनों कि केमिस्ट्री देख स्क्रीन पर आग लग गई, खासकर टिप टिप बरसा के रीमेक में.
रणबीर कपूर :
कटरीना कि लाइफ में अक्षय के बाद एंट्री ली सावरिया रणबीर कपूर ने, जिनसे हसीनों का बचके रहना ना मुमकिन सा है. कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छिपता, कुछ वही हाल दोनों के अफेयर का भी रहा.
'अजब प्रेम की ग़ज़ब' कहानी के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले. दिल खाली थे, प्यार की तलाश थी. सो देखते ही देखते नई प्रेम कहानी की इबारत लिखी जाने लगी.
दोनों साथ नजर आने लगे, यहां तक कि रोमांटिक होलिडे की तस्वीरें भी वायरल हो गईं. यही नहीं बेबो यानि करीना कपूर ने तो कैट को भाभी तक कह डाला.
लेकिन शायद बॉलीवुड की इस हॉटेस्ट जोड़ी को भी वक्त की नजर लग गई या यूं कहें होनी को कुछ और मंजूर था. कटरीना को रिलेशनशिप में स्टेबिलिटी चाहिए थी और लवर ब्वॉय रणबीर थे कमिटमेंट फ़ोबिक. हालांकि रिपोर्ट्स ऐसी भी आईं कि नीतू कपूर, कटरीना को बहू बनाने के पक्ष में नहीं थीं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा :
कटरीना की लव लाइफ में फिर एंट्री होती है यंग और हैंडसम सिद्धार्थ मल्होत्रा की. दोनों ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे थे, जहां कैट रणबीर से दूर हुईं तो वहीं सिद्धार्थ और आलिया के बीच भी चीजें खत्म होने के कगार पर थीं, और फिर दोनों में शुरू हुआ इश्क़ वाला लव.
फिल्म 'बार-बार देखो' के सेट्स पर उनकी केमिस्ट्री को लेकर खूब खबरें आईं. पब्लिक अपीयरेंस में भी दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आने लगी, भले फिल्म नहीं चली लेकिन दोनों के लव अफेयर की कहानी खूब कही जाने लगी.
हालांकि कटरीना ने उनके और सिद्धार्थ के बीच अफेयर की ख़बरों को हमेशा बकवास करार दिया. लेकिन सिद्धार्थ ने कुबूल किया कि कटरीना पर उनका क्रश है, वो भी तब से जब वो बॉलीवुड में आए भी नहीं थे.
विक्की कौशल :
सलमान और रणबीर से होता हुआ कटरीना की लव लाइफ का कारवां आखिरकार विक्की कौशल पर आकर थमा. 9 दिसंबर को कैट, विक्की की दुल्हनिया बनने जा रही हैं. कैटरीना को जिस प्यार की तलाश थी, जिस कमिटमेंट की दरकार थी वो उन्हें विक्की में नजर आ गया और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. कहीं न कहीं कोई न कोई तो आपके लिए बनाया गया है और कभी न कभी वो आपसे ज़रूर मिलेगा, कटरीना को वो मिल गया.
बात 2018 की है. करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में करण ने कटरीना से पूछा कि उनके साथ कौन से ऐक्टर की जोड़ी अच्छी लगेगी. इस पर कटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया. इसके ठीक बाद करण के शो में विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना पहुंचे थे. फिर जब करण ने विक्की को कटरीना के इस बयान के बारे में बताया तो मारे खुशी के विक्की वहीं सोफे पर गिर गए. बाकी का काम करण जौहर ने कर दिया.
फाइनली विक्की ने कटरीना से कह दिया... तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाईयाँ, नहीं भूलूँगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान...
ये भी देखें: Vicky-Katrina Wedding: 'सात फेरों' के बाद भी कटरीना करेंगी सात साल का इंतजार ?