बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस में हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई थी. अब सलमान ने अपने भतीजे निर्वान खान (Nirvan Khan) के साथ तस्वीर शेयर की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तस्वीर रूस की है.
सलमान ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो निर्वान खान के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं और टहलते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'चाचा भतीजा...' फैंस को चाचा भतीजे का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस फोटो पर खूब कमेंट और लाइक कर रह हैं.
ये भी पढ़ें : Sonu Sood: केजरीवाल सरकार ने सोनू को 'मेंटॉर कार्यक्रम' का एंबेसडर बनाया, जानें राजनीति पर क्या बोले ?