टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बड़ी फैन हैं. हाल ही में सलमान खान ने मीराबाई चानू से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फाटो में मीराबाई चानू सलमान के साथ खड़ी मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
सलमान ने टोक्यो ओलंपिक से रजत पदक के साथ लौटने पर मीराबाई चानू को बधाई दी. तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा, 'हैप्पी फॉर यू सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू.'' उन्होंने आगे लिखा "आपसे प्यारी मुलाकात...शुभकामनाएं हमेशा."
सलमान खान के ट्वीट पर मीराबाई चानू ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने लिखा: "बहुत-बहुत धन्यवाद सलमान खान सर. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था." बता दें मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय थीं.
ये भी पढ़ें: Bachpan Ka Pyaar: बादशाह के नए गाने ने मचाया धमाल, Sahdev Dirdo का दिखा कूल अंदाज