भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने शतक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा हो लेकिन इंग्लैंड (England) के खिलाफ अगले टेस्ट में 63 रन बनाकर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 रनों के आंकड़े को छू लेंगे. विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 22,937 रन हैं और 63 रन बनाते ही वो एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जो उनके फैंस के चेहरे पर खुशियां ला देगा.
ये भी पढ़ें । Athletics U20 Championships: भारतीय एथलीट शैली सिंह ने लंबी कूद में जीता सिल्वर मेडल
मालूम हो कि विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने इस आंकड़े को छुआ था. भारत, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से खेलेगा. फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट ब्रिगेड के पास 1-0 की अहम लीड है.