यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) के एक विज्ञापन (Advertisement) को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, विज्ञापन में लगाई गई तस्वीरों को कोलकाता का बताया जा रहा है. जिसे लेकर विपक्ष दल हमलावर हो गए हैं. TMC सांसद और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार के लिए यूपी को बदलने का मतलब बंगाल में किए गए बुनियादी ढांचे से तस्वीरों की चोरी कर उनका अपने तरीके से इस्तेमाल करना है. सपा ने इस मामले पर छपी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा मुख्यमंत्री की झूठ की पोल खुल गई. विज्ञापनों में जनता का पैसा पानी की तरह बहाने वालों के पास दिखाने के लिए अपना कोई काम नहीं है, तभी कोलकाता में हुए निर्माण की तस्वीरें छाप कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसा विकास ना सुना होगा और ना देखा होगा. कोलकाता का फ्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आए हमारे सीएम आदित्यनाथ दी. भले ही सिर्फ विज्ञापन में ही सही.