Ram Mandir Dispute: यूपी विधानसभा का चुनाव (UP Election) अब ज्यादा दूर नहीं है और अयोध्या (Ayodhya) में बन रहा राम मंदिर (Ram Mandir) बेहद अहम मुद्दा है. बीते दिनों मंदिर से जुड़ा पैसों का एक बड़ा विवाद सामने आया जिसके बाद अब BJP और संघ (RSS) दोनों में से कोई भी मामले को बढ़ने नहीं देना चाहता है. संघ इस पूरे मामले को लेकर ज्यादा सीरियस है लिहाजा ऐसी ख़बरें हैं कि अब सरकार्यवाह रह चुके सुरेश भैयाजी जोशी (Suresh Bhaiyyaji Joshi) मंदिर से जुड़े कामकाज की निगरानी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक औपचारिक रूप से तो ट्रस्ट ही मंदिर निर्माण का काम देखेगा जबकि जोशी की जिम्मेदारी परदे के पीछे रहेगी. संघ किसी भी सूरत में नहीं चाहता है कि मंदिर निर्माण के दौरान कोई विवाद इस से जुड़े इस लिए उसने अपने एक बेहद भरोसेमंद व्यक्ति को 'अनऑफिसियल केयरटेकर' बनाने कि तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.