अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे भारतीयों को निकालना भारत सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, काबुल एयरपोर्ट(Kabul Airport) पर अभी तक कमर्शियल आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है और इसीलिए सरकार की सारी कोशिशों के बावजूद वहां फंसे भारतीयों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कोई खास सफलता हाथ नहीं लग रही, हालांकि इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार लगातार भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि काबुल हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भी भारतीय वायुसेना के विमान अफगानिस्तान के लिए उड़ान भर रहे हैं और अब तक इन्हीं प्रयासों के तहत 150 से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया है.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दो दिन के इंतजार के बाद अब फिर से वायुसेना के विशेष विमान से भारतीयों को वापस लाए जाने की फिर से कोशिश की जाएगी. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीय फिलहाल काबुल में हैं ही नहीं लेकिन सरकार उन सब को काबुल में इकट्ठा करने की भी कोशिशें कर रही है.
ये भी देखें-Twitter Dish बनाने वाले नेता को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, कहा- खराब की पार्टी की छवि
ये भी पढ़ें: Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान संकट को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीच में ही छोड़ा विदेशी दौरा