कोरोना वायरस (Covid 19) के नए म्यूटेंट में बदलाव और नए स्ट्रेन के पैर पसारने के डर के बीच एक्सपर्ट्स ने सरकार से कोविशील्ड की दो डोज में अंतर को कम करने की सिफारिश की है.
इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन और इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन ने कोविशील्ड (Covishield) की डोज में 12 हफ्ते की बजाय 8 हफ्ते के अंतर करने के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है.
एसोसिएशन्स ने अपनी चिट्ठी में तर्क दिया है कि, सबसे ज्यादा फैलाव वाले डेल्टा वेरिएंट के 80% केस आ रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि हम दो डोज़ के गैप को कम करें और 8 हफ्ते के अंदर ही दोनों डोज़ दिए जाएं.
ब्रिटेन का हवाला देते हुए एक्सपर्ट्स ने आगे बताया है कि, ब्रिटेन में पहले गैप बढ़ाया गया था, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर इस गैप को कम कर दिया. क्योंकि, दोनों डोज़ मिलने के दो हफ्ते के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने के लिए सुरक्षित होता है.
बच्चों को Vaccine जल्द, अक्टूबर से 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए टीकाकरण !
बता दें कि सरकार ने इसी साल के आखिर तक देश की पूरी आबादी को टीका लगाने का टार्गेट रखा है. इसके मद्देनजर भी गैप कम किए जाने की जरूरत है.