मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानि MSP को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी के राज्यसभा में दिए बयान को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है. टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा कि बात एमएसपी खत्म होने को लेकर है ही नहीं, किसानों की मांग तो ये है कि एमएसपी को लेकर कानून बनाया जाए.
टिकैत ने कहा कि फिलहाल एमएसपी पर कोई कानून नहीं है और इसीलिए फसल की सही कीमत नहीं मिल पाती. दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि एमएसपी व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी और इसलिए किसानों को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए.