केंद्रीय मंत्री रावसाहेब के कृषि कानून में बदलाव की मांग को लेकर देश में चल रहे किसान आंदोलन के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने तंज कसा है. संजय राउत ने कहा कि रक्षा मंत्री को तुरंत चीन और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए. राउत ने कहा कि राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. किसानों के मुद्दे पर चीन और पाकिस्तान को घसीटने पर शिवसेना ने कहा कि बीजेपी लीडर अपने होश से बाहर हैं.