जोधपुर में वन्यजीवों (Wildlife) को मारने के खिलाफ आवाज उठाने वाले 3 परिवार के 16 लोगों को महंगा पड़ गया. खाप पंचायत (Khap Panchayat) ने इन परिवारों को बहिष्कृत करने का फरमान जारी कर दिया है. दरअसल, ये मामला जोधपुर (Jodhpur) के बिलाड़ा उपखंड के बाला गांव का है. इनका गुनाह बस इतना है कि ये इलाके के भूखे प्यासे वन्यजीवों के चारे पानी की व्यवस्था में सहयोग करते थे. इसी के साथ इन्होंने वन्यजीवों के शिकार करने के खिलाफ आवाज उठाई थी. ये बात शिकारियों को रास नहीं आई.
अब पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, SHO मामले की जांच कर रहे हैं. एक पीड़ित की शिकायत में कहा गया है कि 5 जून को गांव में खाप पंचायत आयोजित की गई और पंचायत ने तीन परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर दिया. पंचायत ने ये भी कहा कि अगर कोई फैसले के खिलाफ जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.