उत्तराखंड में रिकॉर्ड बारिश की वजह से कई इलाकों को भयावह बाढ़ का कहर झेलना पड़ रहा है. चारों ओर सिर्फ तबाही का मंजर है, नैतीताल, हल्दवानी, रामगढ़, चमोली हर जगह बाढ़ का सितम है. इस त्रासदी में अबतक 34 लोग मारे गए हैं और कई अब भी लापता हैं. बारिश से खराब हुए हालत के बीच राहत-बचाव कार्य भी लगातार जारी है. मंगलवार को भारतीय वायुसेना की Advanced Light Helicopter ध्रुव के रेस्क्यू की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बाढ़ में फंसे करीब 10 लोगों को वायुसेना के जवान सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं, ये तस्वीरें उत्तराखंड की पंतनगर इलाके की है.
वहीं कुछ ऐसी ही तस्वीरें नैनीताल से देखने को मिली, यहां सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नैनीताल के भवाली रोड स्थित एक दुकान में फंसे 3 लोगों को बचाया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिले गृहमंत्री अमित शाह, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा