रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार को फिर एक बार घेरा है. रविवार को राहुल ने कहा कि, अब मोदी शासन में वीकली ऑफ और वर्किंग डे के बीच का अंतर खत्म हो गया है. राहुल ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि, बीजेपी सरकार (Modi Government ) का विकास ऐसा है कि, रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया. जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार. कांग्रेस नेता ने ये बात एक अखबार की खबर को शेयर करते हुए कही है.
जिसमें कहा गया है कि 4000 से ज्यादा छोटी फर्में बंद हो सकती हैं. वहीं इससे एक दिन पहले राहुल गांधी (Rahul on Jobs) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि था, उन्होंने सात साल में सब कुछ बेच दिया जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने 70 साल में बनाया था.