कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमत और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की कथित बिक्री को लेकर केंद्र पर वार किया है. रविवार को राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट रही है. उन्होंने आगे लिखा, गैस-डीज़ल-पेट्रोल पर ज़बरदस्त टैक्स वसूली, मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोज़गार व सुविधाएं छीनना. PM का एक ही क़ायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा. बता दें कि राहुल और उनकी पार्टी देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर लगातार सरकार की आलोचना कर रही है.