PV Sindhu Dance Video: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu यूं तो अकसर अपनी पावरफुल स्मैश की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. मगर इस बार वो अपने बेहद प्यारे डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं.
ये वीडियो उनके दिवाली सेलिब्रेशन का है. जो अब इंटरनेट की दुनिया में हर जगह छाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई सिंधु की खूब तारीफ कर रहा है.
26 वर्षीय बैडमिंटन स्टार ने love nwantiti गाने पर नाचते हुए खुद ही ये क्लिप पोस्ट की. इस वीडियो में कांजीवरम लहंगा पहने, पीवी सिंधु ने कुछ कमाल के डांस मूव्स दिखाए. बस अपनी पसंदीदा स्टार के इन्हीं डांस मूव्स को देख लोग खुश हो गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें| Viral Dance: 'पालकी में होके सवार चली रे' पर लगाए शानदार ठुमके, इंटरनेट पर Viral हुई 'देसी माधुरी'