Devasthanam Board dissolve: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का ऐलान किया है. दो साल पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के समय ये बोर्ड अस्तित्व में आया था. लेकिन तीर्थ पुरोहितों के लगातार विरोध और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इसे चुनावी मुद्दा बनाने से बीजेपी पर दबाव था.
इस बोर्ड को दो साल पहले तीर्थ स्थलों के मैनेजमेंट को संभालने के लिए बनाया गया था. लेकिन साधु-संतों के लगातार विरोध के बाद राज्य के नए सीएम ने इसे भंग करने का फैसला लिया.
बता दें कि इसी देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग केदारनाथ के पुजारी भी कर रहे थे जिन्होंने पीएम मोदी के दौरे का भी विरोध किया था.
ये भी पढ़ें| Parliament Session: सांसदों के निलंबन पर भारी बवाल, खड़गे बोले- माफी मांगने का सवाल ही नहीं
