अमृतसर के सबसे पॉश इलाकों में शामिल रंजीत एवेन्यू (Amritsar, Ranjeet Avenue) में शुक्रवार सुबह एक हैंड ग्रेनेड (Hand grenade) बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों (terrorist) की इस साजिश को नाकाम कर दिया है. रंजीत एवेन्यू से बरामद ग्रेनेड को सुरक्षित स्थान पर खुले में डिस्पोज किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसके अलावा सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया था. दरअसल शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारी को कुछ दिखा जिसपर उसे शक हुआ. जांच में पता चला कि ये ग्रेनेड है. फिलहाल इस मामले के आने के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दें, अमृतसर पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ग्रेनेड के साथ RDX टिफिन बम बरामद हुआ था. इसमें दो से तीन किलो RDX था, जबकि इसके साथ ही पुलिस ने 5 ग्रनेड और 9 MM के 100 से ज्यादा कारतूस भी बरामद किए थे.
यह भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: मलबे में जिंदगी की तलाश फिर शुरू, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई