AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 'राजनीति की राखी सावंत' बताया है. राघव का ये बयान सिद्धू की तरफ से कृषि कानूनों को लेकर लिए गए AAP के स्टैंड पर दी गई प्रतिक्रिया का जवाब है.
सिद्धू ने कहा था कि जिस समय दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे थे उस समय केजरीवाल सरकार ने केंद्र के 3 कृषि कानूनों में से एक कानून को लागू करने की अधिसूचना जारी की थी और उसके जरिए कृषि उपज मंडियों को रद्द करके प्राइवेट मंडियों को स्थापित करने का रास्ता साफ किया था.
इसके जवाब में राघव चड्ढा ने सिद्धू को पंजाब की राजनीति में राखी सावंत बता दिया और कहा कि सिद्धू को पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए कांग्रेस हाईकमान से डांट पड़ी है.