पंजाब प्रदेश कांग्रेस (Punjab Congress) में दोबारा घमासान छिड़ गया है. अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और CM चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के बीच तनातनी बढ़ने की खबर सामने आई है. AAJTAK की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू ने चन्नी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बेअदबी के मुद्दे पर समझौता करने वाले अफसर चाहिए या मैं, पंजाब सरकार तय कर ले. सिद्धू के इस अल्टीमेटम से पंजाब कांग्रेस में फिर से हालात बिगड़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: MP: बीजेपी नेता के 'एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया' वाले बयान पर गरमाई राजनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को ही पंजाब राजभवन (Punjab Raj Bhavan) के गेस्ट हाउस में हुई अहम बैठक से सिद्धू अचानक बाहर निकल गए..जिसके बाद सिद्धू के व्यवहार से खफा CM चन्नी भी गुस्से में फूट पड़े...हालांकि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें मना लिया. दरअसल ये बैठक हरीश चौधरी ने ही दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने के लिए बुलाई थी. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री परगट सिंह मौजूद थे, लेकिन उन्होंने पूरे मामले में कुछ नहीं कहा.
बता दें कि सोमवार को ही पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन कार्यवाही स्थगित होने के बाद सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर बेअदबी और ड्रग के मामलों पर चन्नी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे.