पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को बंदी छोड़ दिवस (Bandi Chhor Divas) मनाया गया. 'बंदी छोड़ दिवस' सिखों का त्योहार है, जो कि दिवाली के दिन ही पड़ता है. इस मौके पर निहंग सिखों (Nihang Sikhs) ने घुड़सवारी का हुनर दिखाया, जिसका वीडियो सामने आया है. इसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग आये थे. लोग इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए खुले मैदान में इकट्ठा होते हैं और निहंग सिख घुड़सवारी का हुनर दिखाते हैं.
दरअसल बंदी छोड़ दिवस का संबंध गुरु हरगोबिंद की रिहाई से है. बंदी छोड़ दिवस को सिख समुदाय उस दिन को याद करता है, जब सिखों के छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद को ग्वालियर किले से रिहा किया गया था.