Punjab Elections: 2022 में चुनाव भले ही पंजाब में हों, लेकिन मैदान-ए-जंग राजधानी दिल्ली ही बनी हुई है.
इसी कड़ी में रविवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया. सिद्धू दिल्ली के संविदा शिक्षकों की मांग को उठा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स भी थे.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के संविदा शिक्षकों का मुद्दा उठाया था और उन्हें परमानेंट करने के लिए मोहाली में एक प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे. लेकिन रविवार को बारी नवजोत सिंह सिद्धू की थी. सिद्धू अपने दल बल के साथ दिल्ली में केजरीवाल के घर से कुछ दूर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अंदाज में पूछा- कहां हो गुरु?
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को गोवा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें| शिक्षक भर्ती: लखनऊ में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...वरुण का सवाल, आपके बच्चे होते तो यही व्यवहार होता?