ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों लंदन (London) में हैं जहां से अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. तस्वीरे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
प्रियंका ने 10 तस्वीरों का एल्बम शेयर किया हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका बरसात में छतरी के साथ पोज देती हुई, बारिश में भीगी सड़कों पर उछलते हुए, अपने दोस्तों के साथ खाने का लुत्फ उठाते हुए, पूल के किनारे तरबूज खाते हुए, बोटिंग करते हुए और अपने डॉगी को प्यार करते हुए नजर आ रही हैं.
66 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर वाली प्रियंका की ये तस्वीरों को फैंस कितना पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों में 10 लाख यानी एक मिलियन से लोग लाइक कर चुके थे.वहीं, प्रियंका चोपड़ा के तमाम फैंस ने इस पर रिऐक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan और Kajol की केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर आएगी,राजकुमार हिरानी की फिल्म में मचाएंगे धमाल