बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. कहा जा रहा है कि ये जोड़ी बहुत जल्द एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखाई देगी. खबर है कि ये जोड़ी राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की जोड़ी को नई फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म एक सोशल कॉमेडी होगी, जिसमें काजोल और शाहरुख के विद्या बालन, तापसी पन्नू, मनोज बाजपेयी और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं.कहानी का सिरा भारत और कनाडा, दो देशों के बीच आकर जुड़ता है.
खबर है कि काजोल ने फिल्म को साइन कर लिया है. फिल्म में वो शाहरुख की पत्नी के किरदार में नजर आएंगीा. जहां इस फिल्म में तापसी पन्नू को एक रिपोर्टर की भूमिका में देखा जाएगा जो दोनों देश की स्टोरी को जनता के सामने रखेंगी, वहीं विद्या बालन का रोल भी फिल्म में काफी अहम रखा गया है. वो इस फिल्म में शाहरुख खान की मदद करते हुए नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होगी.
ये भी पढ़ें: Nyay The Justice: सुशांत सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म को कोर्ट से मिली हरी झंडी, सिनेमाघरो में होगी रिलीज