ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को 3 साल हो गए हैं. दोनों ने रोमांटिक तरीके से अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, लिविंग द ड्रीम. इस तसवीर में एक टेबल पर कार्ड रखा है, जिसमें लिखा है, तुम्हें ढूंढा, तुमसे शादी की और तुम्हें हमेशा अपने पास रखना है. इसके अलावा कैंडल जल रहे है और वेन्यू बहुत खुबसूरत लग रहा है.
ये भी देखें -सलमान खान के 'Da-Bangg' टूर का एलान, कटरीना कैफ हुईं OUT
इसके अलावा निक जोनास ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें प्रियंका चोपड़ा नजर आती हैं. उनके आस- पास का डेकोरेशन काफी खूबसूरत है. टेबल पर गुलाब, कार्ड, कैंडल नजर आ रहे है.
बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर 2018 को हिंदु और क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी की थी. उनकी शादी की तसवीरें ओर वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. दोनों की रॉयल वेडिंग थी जिसमें कई स्टार्स पहुंचे थे.