शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर्मी अस्पताल (Army Hospital) में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रपति कोविंद का रूटीन चेकअप किया गया और वह फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति की सेहत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. वहीं, आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की पहली डोज का टीका भी लगवा लिया है. राष्ट्रपति ने आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया था.