अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban, Afghanistan) के कब्जे के बाद से ही वहां के हालात बेहद खराब हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि हमे पता है कि आतंकी स्थिति का नाजायज फायदा उठा सकते हैं और अफगान के लोगों व अमेरिकी सैनिकों (US Army) को निशाना बना सकते हैं. इसलिए हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. बाइडेन ने कहा कि हमारी ISIS और अफगान के आतंकी संगठन ISIS-K पर भी नजर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सेना को 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में रोकना है या नहीं इसपर भी चर्चा चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसे शायद बढ़ाना ना पड़े.
यह भी पढ़ें: Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर बिगड़े हालात, भगदड़ में 7 अफगान नागरिकों की मौत
बाइडेन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को बिना तकलीफ के बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं है, आप जो तस्वीरें देख रहे हैं वह दिल दुखाने वाली हैं. लेकिन अंत में मैं ये कहना चाहूंगा कि अगर हम अब अफगानिस्तान नहीं छोड़ते तो कब छोड़ते. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी जान-माल का नुकसान खत्म करने के लिए मैंने अफगानिस्तान से अपनी सेना बाहर निकालने का फैसला किया.