Friday Prayer For CDS Rawat: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माच्छिल और केरन सेक्टर में शुक्रवार को जुमे की नमाज पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई.
माच्छिल सेक्टर के माच्छिल, पुष्वारी, डबपल और टी शुंटवारी की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मौलवियों ने लोगों को संबोधित किया और ईश्वर से जनरल रावत समेत हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले शहीदों की आत्मा की के लिए प्रार्थना की.
वहीं श्रीनगर में कैंडल लाइट जलाकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ें| Bihar News: PM मोदी से लेकर कटरीना कैफ तक ने बिहार में कराया कोरोना टेस्ट? नहीं पता तो देखें रिपोर्ट