राज कुंद्रा (Raj Kundra) केस में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को मॉडल-एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को पूछताछ के लिए बुलाया. करीब 8 घंटे तक चली इस पूछताछ में शर्लिन ने कई खुलासे किए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन ने कहा कि राज कुंद्रा ने उन्हें यह कहकर गुमराह किया कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो पसंद आ रहे हैं. शर्लिन ने आगे कहा कि राज मेरे मेंटॉर थे. उन्होंने मुझे यह कहकर गुमराह किया कि जो भी मैं शूट कर रही हूं वह ग्लैमर के लिए है.
शर्लिन ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि कहां से शुरू करना है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन इस तरह के स्कैंडल में फंस जाउंगी और मुझे क्राइम ब्रांच के सामने स्टेटमेंट देना पड़ेगा. जब मैं पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी तो मैंने सोचा था कि मेरी पूरी जिंदगी बदल जाएगी. मुझे लगा था मुझे बड़ा ब्रेक मिला है लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा शेट्टी के पति मुझसे गलत चीजें करवाएंगे.
इससे पहले उन्होंने कहा, 'मुझसे पूछा गया कि राज कुंद्रा और उनकी बाकी कंपनियों के साथ मेरे कैसे संबंध थे? पूरे दिन मैं उन्हें जानकारी देती रही. मैंने उनसे यह भी कहा कि कुछ और पूछने को बाकी हो तो वे मुझसे पूछ सकते हैं क्योंकि मैं इस पॉर्नोग्रफी रैकेट में पीड़ित महिलाओं और कलाकारों के लिए न्याय चाहती हूं.'
ये भी पढ़ें: Yo Yo Honey Singh ने पत्नी के आरोपों को किया खारिज, सोशल मीडिया पर नोट लिख कर कहा- कानून पर पूरा भरोसा है