सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों को गलत बताया है.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना बयान जारी किया है. इस बयान में हनी सिंह ने लिखा, '20 साल की मेरी साथी/पत्नी शालिनी तलवार द्वारा मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दुखी हूं.
हनी सिंह ने आगे लिखा "मैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है. मेरे लिरिक्स, मेरी हेल्थ को लेकर पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है."
उन्होंने कहा कि, "मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से जुड़ा हुआ हूं. इस इंडस्ट्री से जुड़े कई आर्टिस्ट, मूजिशियन मेरे खास दोस्त हैं. इन सभी को पता है कि मेरा रिश्ता पत्नी संग कैसा रहा है. मैं शालिनी द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार करता हूं." साथ ही उन्होंने कहा कि, "अब इस मामले पर इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहूंगा. मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरी तरह विशवास है. सच जल्द लोगों के सामने आएगा." हनी सिंह ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि 'बिना कुछ जाने मामले के नतीजे पर ना पहुंचे.'
बता दें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए हनी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उनको नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़े : Sexual Harassment: फिल्ममेकर विभु अग्रवाल पर यौन उत्पीड़न का केस, कंपनी ने कहा ये कानून का दुरुपयोग