दिवाली में हुई आतिशबाजी का असर अब भी दिल्ली की आबोहवा पर साफ दिख रहा है. तीन दिन गुजरने के बाद भी दिल्ली समेत पूरे NCR में एयर क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ है. सरकारी एजेंसी सफर के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता का स्तर अभी भी गंभीर श्रेणी यानि 436 पर बरकरार है.
सफर के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 476 है, लोधी रोड में 436, मथुरा रोड में 473, दिल्ली एयरपोर्ट में 426 दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट और हवा की मंद गति के चलते इसमें गिरावट कम हो रही है.
Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, AIIMS चीफ ने कोरोना से उबरे लोगों को दी खास चेतावनी
इसके अलावा, जहरीली हवा से दिल्लीवासियों का स्वस्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है. आंखों में जलन, खुजली, सूखापन, आंखों के लाल होने जैसी परेशानियों के मामलों में भी इजाफा हुआ है.