चुनाव नतीजों के आने के बाद पांचों राज्यों में कई जगहों पर लोग अपनी पार्टी की जीत पर जश्न मनाते नजर आए. चुनाव आयोग ने ऐसे किसी भी आयोजन पर रोक लगाई थी लेकिन बावजूद इन आदेशों के लोगों ने नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की. अब ऐसे लोगों पर चुनाव आयोग ने सख्ती बरतने का ऐलान किया है. आयोग ने कहा है कि जश्न मना रहे ऐसे लोगों पर तुरंत FIR दर्ज कि जाए और जहां भी ऐसे आयोजन हो रहे हैं उस इलाके के SHO को निलंबित किया जाए. आयोग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो पूरी गंभीरता और सख्ती के साथ तय किए गए नियमों को लागू करवाएं.