असम की राजनीति में गाय (Cow) एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है. राज्य के सीएम हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) का कहना है कि गो-मांस वहां ना खाया जाए जहां हिंदू रहते हैं. चूंकि हिंदू गाय की पूजा करते हैं, इसलिए उनकी शंकाओं का निवारण होना चाहिए. सीएम बोले कि गुवाहाटी के फैंसी बाजार या शांतिपुर या गांधी बस्ती जैसे इलाकों में होटल मदीना की कोई आवश्यकता नहीं है और संविधान भी गाय की हत्या की इजाजत नहीं देता.
दरअसल राज्य में गोवध रोधी विधेयक को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है और राज्य पाल के अभिभाषण के बाद हुई चर्चा के दौरान भी ये मुद्दा उठा. AIUDF ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस विधेयक के कारण माब लिंचिंग जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा.