तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ती जा रही है. सरकारी एजेंसी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Central Pollution Control Board) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के ऊपर बना हुआ है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है.
चिंता की बात ये है कि प्रदूषण की वजह से बंद दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज (School-College) और दफ्तर भी सोमवार से ही खुल रहे हैं. हालांकि कई स्कूल पैरंट्स से अपील कर रहे हैं कि अगर बच्चे को इस वक्त स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दिक्कत है, तो उसे न भेजें.
इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि मौसम विभाग (weather department) के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी में सोमवार से कुछ राहत मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि अगले 2 दिनों में हवा की रफ्तार में तेजी आएगी.
आइए जान लेते हैं राजधानी के अलग अलग इलाकों में पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 क्या है. ITO में 423, आनंद विहार में 459, वजीरपुर में 446, ओखला में 421 और मुंडका में 440 रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: NDA की बैठक में BJP की सहयोगी दल की मांग- कृषि कानून की तरह CAA भी हो रद्द