देश में अब तकरीबन हर दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. इस बढ़ते खतरे के मद्देनजर आज PM नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. ये कोरोना रिव्यू मीटिंग शाम 6.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.
इस हाईलेवल मीटिंग में देश में कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा होगी. दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.
यह भी पढ़ें | देश में फिर कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आए 1.26 लाख से ज्यादा केस