PM Modi on less Vaccination: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा भले सौ करोड़ के पार हो गया है, लेकिन अबतक दोनों डोज एक तिहाई आबादी से भी कम को ही लग सका है. इसे लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है. बुधवार को पीएम मोदी ने कम टीकाकरण वाले जिलों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.
टीकाकरण में आई कुछ कमी का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 'अगर एक अरब टीकों का आंकड़ा छूने के बाद हम थोड़े भी ढीले पड़ गए तो और बड़ा संकट आ सकता है. हमें थोड़ा भी ढीलापन नहीं आने देना है. जहां भी कमी है उन्हें जल्दी दूर करना है. हमें हर गांव हर कस्बे पर फोकस करना होगा.'
प्रधानमंत्री ने NCC और NSS के साथ टीकाकरण अभियान में धर्मगुरुओं को भी जोड़ने की वकालत की. उन्होंने कहा कि हमें - 'हर घर टीका, घर-घर टीका' के जज्बे के साथ हर घर तक पहुंचना है.