कोरोना के बेहद खराब हालात के बीच शुक्रवार को ऑक्सीजन और दूसरे संकट पर पीएम मोदी के साथ बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन का हिस्सा टीवी पर लाइव कर दिया. इसका पीएम मोदी ने विरोध किया और कहा कि ये परपंरा और प्रोटोकॉल के खिलाफ है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने खेद जताया.
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान पीएम को कोरोना से निबटने के लिए एक नेशनल प्लान बनाने की बात कही और वैक्सीन की अलग कीमतों पर भी सवाल उठाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसपर केंद्र सरकार के सूत्रों की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की पूरी बैठक का इस्तेमाल राजनीति करने में किया. केंद्र की ओर से कहा गया है कि सभी मुख्यमंत्रियों ने इस बारे में बात की कि वे हालात में सुधार के लिए क्या कर रहे हैं, लेकिन केजरीवाल ने इसपर कुछ नहीं कहा. वहीं दिल्ली के सीएम दफ्तर ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से कभी कोई निर्देश, लिखित या मौखिक नहीं आया है कि बातचीत को लाइव नहीं कहा जा सकता है.