PM Modi-President Biden Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पहली द्विपक्षीय बैठक हुई. इस बैठक के लिए पीएम मोदी करीब 8.30 बजे व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस पहुंचे. उनके अंदर आने पर राष्ट्रपति बाइडेन ने उनका स्वागत किया और कहा - वेलकम बैक. तो वहीं पीएम मोदी ने भी गर्मजोशी से स्वागत के लिए उनका आभार जताया.
वीओ- बैठक की शुरुआत में ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती के लिए एक दूसरे की कोशिशों को सराहा. पीएम ने कहा कि आज भारत और अमेरिका के बीच मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं. तो वहीं बाइडेन बोले कि मुझे लंबे समय से विश्वास है कि अमेरिका-भारत संबंध दुनिया की कई चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं.
वीओ- पीएम मोदी ने इस मौके पर महात्मा गांधी और उनके ट्र्स्टीशिप को याद करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका में ट्रस्टीशिप की भावना एक जैसी है. अपने तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन पीएम मोदी भारत रवाना होने से पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे.