नाइजीरिया के Twitter पर बैन लगाने के बाद भारत-निर्मित माइक्रोब्लागिंग साइट Koo एक बार फिर से चर्चा में है. नाइजीरिया सरकार (Nigeria Government) ने भारतीय सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी Koo पर आधिकारिक अकाउंट बनाया है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति के एक पोस्ट को हटाने से नाराज सरकार ने देश में ट्विटर को अनिश्चित काल के लिए बैन कर दिया है. नाइजीरिया के इस कदम को ट्विटर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. Koo को गूगल प्ले स्टोर से लगभग 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. इतना ही नहीं Koo अब भारत ही नहीं, विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल साल की शुरूआत में जब भारतीय सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के बीच मतभेद चल रहा था तो उसी समय Twitter का एक विकल्प Koo नाम से लॉन्च किया गया था.