पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Project) को लेकर मचे बवाल और विपक्ष के हमले के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana CM ) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने केंद्र सरकार का बचाव तो कांग्रेस पर वार किया है. खट्टर का कहना है कि कि इस मामले से सरकार को जोड़ने का कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल नंबर भी डेटाबेस में हो सकता है जो मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) का सोर्स है. खट्टर बोले हो सकता है जो 50,000 मोबाइल नंबर वर्ल्ड वाइड जारी किए गए हैं, उन्हें निशाना बनाया गया हो पर इस बात का कोई सबूत नहीं है इन नंबरों को किसने निशाना बनाया.
खट्टर ने कांग्रेस (congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा विवाद संसद को बाधित करने और आधारहीन एजेंडा बनाने का है. वो इस विवाद को आधार बनाकर देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.