Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में से एक इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) को हार्ट-अटैक (Heart attack) के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. लाहौर (Lahore) में इंजमाम को हार्ट-अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की गई. इंजमाम को माइनर हार्ट अटैक की शिकायत थी. इंजमाम फिलहाल अस्पताल में ही हैं और अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
इंजमाम बीते 3 दिन से सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे. शुरूआती जांच में वह ठीक पाए गए. लेकिन सोमवार को दोबारा जांच हुई तो पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. बता दें इंजमाम 51 साल के हैं, और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 375 वनडे, 119 टेस्ट मैच खेले हैं.