देश में जल संकट को हल करने के लिए केंद्र सरकार ने अपने संसाधनों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है, editorji ने टेरी और यूएनडीपी के साथ मिलकर देश में जल संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'पानी: कनेक्टिंग द ड्रॉप्स' लॉन्च किया है. editorji जी से बात करते हुए यूएनडीपी के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले कुछ सालों में पानी का संकट और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को संग्रहित करने की ज़रूरत है. दिलीप सिंह ने कहा कि हमें पानी की बचत के साथ, Reuse और Recycle पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है. पानी के Reuse और Recycle से हम 20-40 % पानी बचा सकते हैं.