Onion Price Hike: साल में एक बार ऐसा मौका जरूर आता है जब घरों की किचन से प्याज गायब होने लगता है. अगर आप भी प्याज के शौकीन हैं तो जी भर कर खा लें. क्योंकि आने वाले 3 महीनों में आपको प्याज काटने में ही नहीं बल्कि खरीदनें में भी आंसू आने वाले हैं.
प्याज विक्रेताओं का मानना है कि इस साल भी सितंबर से लेकर नवंबर तक प्याज के दाम काफी बढ़ जाएंगे.
क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक- अनियमित बारिश के कारण प्याज की कटाई में देरी होगी, जिस कारण इस सीजन भी लोगों को महंगे प्याज खाने होंगे.
ये भी पढ़ें| Largest Expressway: दिल्ली से मुंबई 12.5 घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे पहुंचेंगे, गडकरी का ऐलान