JDU चीफ नीतीश कुमार पर LJP चीफ चिराग पासवान के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. गुरुवार को चिराग ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री जी को नीतीश कुमार कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं. ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है. चिराग ने कहा कि 10 तारीख के बाद वे तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे क्योंकि उन्हें कुर्सी से प्रेम है.