कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आगामी 20 अगस्त को विपक्षी दलों (Opposition leaders meeting) के नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Uddhav, Mamata, Stalin and Hemant Soren) के साथ-साथ DMK चीफ एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल होंगे.
खबर है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है. India TV की खबर के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोनिया गांधी ने विपक्ष को लामबंद करने की कमाना सीधे अपने हाथों में ले ली है. बताया जा रहा है कि इस बैठक का मकसद विपक्षी एकता को बढ़ाना और BJP को कैसे मात दी जाए इसके लिए रणनीति बनाना शामिल है.