कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला (Ola) ने एक नए व्हीकल कॉमर्स प्लेटफॉर्म Ola Cars की घोषणा की है. ये ऐप लोगों के कार खरीदने के एक्सपीरिएंस को और बेहतर करेगी. ओला कार्स के जरिए लोग नए और पुराने दोनों तरह के व्हीकल खरीद पाएंगे. कंपनी के मुताबिक वे कस्टमर्स को कई तरह की सर्विस देने जा रहे हैं, जिसमें व्हीकल की खरीद, व्हीकल फाइनेंस और इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, सर्विसिंग और व्हीकल को बेचना भी शामिल है.
Air India 68 साल बाद फिर टाटा के पास, 18 हज़ार करोड़ में खरीदी एयरलाइंस
वहीं ओला के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि कस्टमर अब अपने गाड़ी खरीदने, सर्विस और बेचने के लिए नए तरीकों की तलाश कर रहे हैं. ओला कार्स (Ola Cars) के साथ हम नए और पुराने दोनों तरह के व्हीकल की खरीद और बिक्री के लिए कस्टमर्स को एक बिल्कुल नया एक्सपीरिएंस देने जा रहे हैं.
बता दें कि ओला कार्स (Ola Cars) 30 शहरों से शुरू होकर जल्द ही अगले साल तक 100 से अधिक शहरों तक पहुंच जाएगी.