हाल के सालों में नोनी के सेहत से जुड़े फायदों और एंटीऑक्सीडेंट गुणों ने सभी का ध्यान खींचा है.आयुर्वेद में भी नोनी को कई रोगों के इलाज के लिए फायदेमंद माना गया है. नोनी के पत्तों में फ्लेवोनॉइड, प्रोटीन, सैपोनिन और टैनिन होते हैं. जो कई तरह के विटामिन से भरपूर होते हैं. पेट की तमाम समस्याओं को ठीक करने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने के गुण भी इसमें पाए जाते हैं. गठिया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में भी इसका रस बहुत काम आता है. वहीं डायबिटिक लोगों को नोनी के पत्तियों का साग बनाकर खाने से बहुत फायदा हो सकता है.