केन्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि साल 2021 के जनवरी और फरवरी महीने के दौरान शिक्षा बोर्ड के कोई एग्जाम नहीं लिए जाएंगे. निशंक के मुताबिक परीक्षाएं कब होंगी इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा. दरअसल मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा केवल पेन और पेपर मोड में आयोजित करवा सकती है लेकिन अब शिक्षा मंत्री के इस फैसले ने ऐसी तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. देश में 15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षाएं होती थीं लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार इनको लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.