भारत में कोरोना की रफ्तार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. सरकार का कहना है कि कोरोना के मामलों मे दोबारा तेजी आने की वजह शादी समारोह जैसी गतिविधियां हैं. केंद्रीय टीम ने अपनी जांच में कहा कि हाल के महीनों में लोग थोड़े ढीले पड़ गए, जिससे वायरस पहले की तरह उभर रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि लोग काफी ज्यादा लापरवाही बरतने लगे हैं. हमें यह समझना होगा कि अभी भी बड़ी आबादी ऐसी है जो अतिसंवेदनशील है. हमें भीड़ जुटाने से रोकना चाहिए, क्योंकि इससे कोरोना काफी तेजी से फैल सकता है. डॉ वीके पॉल ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग, खासकर RT-PCR टेस्ट बढ़ाना चाहिए, जिसमें ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किए जा रहे हैं.